मुरादनगर। पुलिस ने शहजादपुर मार्ग स्थित गुलशन कॉलोनी में एक मकान में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है।मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं, जबकि पांच लोग मौके से भागने में सफल रहे। आरोपी एनसीआर में पटाखों की सप्लाई करते थे।एसीपी ने बताया कि काफी समय से सूचना मिली रही थी कि शहजादपुर मार्ग-स्थित गुलशन कॉलोनी में एक मकान में अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार रात उक्त मकान पर छापा मारा पुलिस का छापा लगते ही वहां पर भगदड़ मच गए। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि पांच आरोपी भाग निकले। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम इरफान गांव असालतनगर थाना टीलामोड़ बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *