- भाकियू किसान सभा के पदाधिकारियों ने बैठक में लिया फैसला
मोदीनगर भारतीय किसान यूनियन किसान सभा के पदाधिकारियों की रविवार को कुम्हैड़ा गांव में बैठक हुई। जिसमें आसपास के ग्यासपुर, रावली, रेवडी रेवडा,खिदौड़ा, भनैड़ा, निवाड़ी, बंदीपुर समेत तमाम गांवों से लोग हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान मोदी शुगर मिल पर बकाया गन्ना भुगतान को लेकर चर्चा हुई। साथ ही रजवाहों में पानी नहीं आने का मुद्दा भी उठाया। किसानों ने कहा कि मोदी शुगर मिल किसानों का भुगतान नहीं कर रही है, ऐसे में किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। लेकिन अधिकारी इसको लेकर गंभीर नहीं है। यदि जल्द मांगों को पूरा नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सत्येंद्र त्यागी, अरुण कसाना, हैप्पी त्यागी, लीलू त्यागी, शैंकी त्यागी, मांगेराम शर्मा, अभिमन्यु सिंह, अनुपम, इरफान, सुभाष शर्मा, बृजभूषण त्यागी आदि उपस्थित रहे।
