नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हरियाणा के फरीदाबाद में नाथ संप्रदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर 2014 में मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं बनते तो चीन और पाकिस्तान भारत को आंखें दिखाते रहते. उन्होंने कहा कि पहले जिन्ना समर्थकों ने रामभक्तों के ऊपर गोलियां चलवाईं और अगर वे फिर से आ गए तो फिर ऐसा ही करेंगे, लेकिन अब गोलियां आतंकियों और देशद्रोहियों पर चलाई जाती हैं.