मोदीनगर। निवाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के मंगेतर को मनचले और उसके साथी ने गांव में बरात लाने पर जान से मारने की धमकी दी। मनचला युवती का रिश्ता तोड़वाने के लिए सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट वायरल कर रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। उक्त गांव निवासी युवक ने बताया कि उनकी बहन का रिश्ता हापुड़ के एक गांव निवासी युवक के साथ तय हुआ है। चार दिन बाद 18 अप्रैल को बरात आनी है। युवक ने आरोप लगाया कि गांव निवासी साहिद व दानिश काफी समय से उन्हें परेशान कर रहे हैं। आरोपियों ने युवती के मंगेतर को कॉल कर धमकाया कि अगर गांव में बरात लेकर आया जो व जिंदा वापस नहीं लौटेगा। उन्होंने मंगेतर को एक युवती की बातचीत की रिकॉर्डिंग भेजते हुए बताया कि युवती शादी से पहले उसके साथ भाग जाएगी। मंगेतर ने युवती के भाई को रिकॉर्डिंग भेज घटना की जानकारी दी। एसीपी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।