Modinagar। प्रमुख समाज सेवी व शिक्षाविद् व उनकी धर्म पत्नी की मूर्ति प्रतिष्ठा अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गांव सीकरीखुर्द में आयोजित मूर्ति प्रतिष्ठा अनावरण कार्यक्रम प्रमुख समाज सेवी, शिक्षाविद् महाराज सिंह व उनकी धर्म पत्नी श्रीमती प्रकाशवती की स्मृति में उनके पुत्रों द्वारा स्थापित की गई। इस दौरान अनेक सामाजिक व राजनीतिक संगठनों से जुड़ें लोगों के अलावा अनेक संख्या में ग्रामीणो ने भी हिस्सा लिया। सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।