भोजपुर

ज्ञानस्थली कॉलेज के संचालक हरिओम शर्मा के द्वारा दलित समाज को अपशब्द कहे गए हैं। हरिओम शर्मा ने दलित समाज के एक व्यक्ति से फोन पर गाली गलौच की और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पूरे समाज बुरा भला कहा। पीड़ित के साथ की गई गाली गलौच का ऑडियो वायरल है। ऑडियो में हरिओम शर्मा ने कहा है कि कॉलेज के बाहर दलित समाज के छात्रों के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा दूंगा। इस पर दलित समाज में रोष है।जिला पंचायत सदस्य अनिल गौतम ने मामले में भोजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना है कि हरिओम शर्मा की सोच से शिक्षा जैसे पेशे को भी गहरा आघात लगा है। ऐसे लोगों को इस प्रतिष्ठित और जिम्मेदारी पेशे से दूर होना चाहिए। दलित समाज को हेय दृष्टि से देखने का आरोप लगाते हुए जिला पंचायत सदस्य ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि समाज में जहर घोलने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के हस्ताक्षर
भोजपुर थाना पुलिस को जिला पंचायत सदस्य अनिल गौतम की ओर से दी गई तहरीर पर दलित समाज के आधा दर्जन लोगों के हस्ताक्षर हैं। इनमें मनोज कुमार, रूपचंद जाटव, जगवीर सिंह जाटव, सम्राट जाटव, भोले जाटव, मोहित जाटव, प्रेमराज और चमनलाल आदि लोग शामिल हैं। जिला पंचायत सदस्य के साथ भोजपुर थाने पहुंचे इन सभी लोगों ने ‌हरिओम शर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई न होने पर आंदोलन की बात कही है। उनका कहना था कि हरिओम शर्मा की इस हरकत से दलित समाज में बड़ा रोष है।

एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया हरिओम शर्मा ने अनुसूचित समाज के एक व्यक्ति को फोन पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा किसी को भी सामाजिक सौहार्द नहीं बिगाड़ने दिया जाएगा। कानून अपना काम करेगा। मामले की जांच पूरी कर गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *