मोदीनगर : निवाड़ी थाना क्षेत्र के कस्बा पतला में हुई दहेज हत्या के मामले में फरार आरोपी पति ललित को निवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसीपी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कहा ललित शराब पीने का आदी है। वह शराब के रुपयों के लिए आए दिन पत्नी आरती को प्रताड़ित करता था। इस प्रताड़ना से परेशान आकर उसने आत्महत्या की। मृतका आरती मुरादनगर की रावली रोड की रहने वाली थी। उनकी शादी 2020 में पतला में ललित के साथ हुई थी। आरती का शव तीन दिन पहले ही कमरे में फंदे से लटका मिला था।