मेष राशि –अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएँ नहीं. आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा. अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें. इस बात में सावधानी बरतें कि आप किसके साथ आर्थिक लेन-देन कर रहे हैं. परिवार के साथ रिश्ते-नातों में नयी जान डालने का सही समय है. रोमांटिक ज़िन्दगी में बदलाव मुमकिन है. आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा. अगर आप अपने जीवनसाथी को लंबे समय तक कोई सरप्राइज़ नहीं देते हैं, तो आप परेशानियों को न्यौता दे रहे हैं. इस सप्ताहांत में आप काफ़ी-कुछ करना चाहते हैं, लेकिन अगर आप काम टालते रहेंगे तो ख़ुद पर ही खीझ पैदा होने लगेगी.
वृषभ राशि / वृष राशि – आज स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें. किसी भी व्यक्ति के साथ बौद्धिक चर्चा या वाद-विवाद न कीजिएगा. आपके मित्र पक्ष में खड़े रहकर आपकी मदद करते नजर आएंगे. आपका आज का दिन सुख-शांतिपूर्वक बीतेगा. पारिवारिक जीवन में भी आनंद छा जायेगा. शारीरिक और मानसिक स्वस्थता प्राप्त होगी. प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे. अपनी छिपी क्षमता को बाहर लाने का यह उत्तम समय है. याद रखिए कि आंखें कभी झूठ नहीं बोलतीं. आज आपके प्रिय की आंखें आपको वाकई कुछ खास बताएंगी. परिवार के सुख-दुख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाकई उनका ख्याल रखते हैं.
मिथुन राशि –दोस्तों के साथ मिलकर आप कुछ नया और सकारात्मक काम कर सकते हैं. इसके लिए कोशिश और पहल आपको ही करनी होगी. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा. अविवाहित लोगों को विवाह या प्रेम प्रस्ताव मिल सकते हैं. परिवार में वैचारिक मतभेद खत्म हा सकतेहैं. आपके लगभग सभी काम पूरे होंगे. आपके काम करने का तरीका लोगों को प्रभावित करेगा. दोस्तों और भाइयों से सहयोग मिल सकता है.
कर्क राशि –भावी माताओं को सेहत को लेकर थोड़ी ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है. पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे. घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है. मुमकिन है कि यह आपके रोमांटिक जीवन का सबसे मुश्किल दौर होगा, जो आपको दिल पूरी तरह से तोड़ सकता है. आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा. अपने जीवन की सभी समस्याओं को नजरअंदाज करते हुए आपका जीवन साथी आपके साथ खड़ा रहेगा.
सिंह राशि – आज अपने उत्साह को काबू में रखें, क्योंकि ज्यादा खुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है. आजीविका एवं सुख के साधन जुटा पाएंगे. किसी से सहयोग की आशा नहीं करें. बौद्धिक चिंतन से आशंकाएं दूर होंगी. जो विदेश जाने का विचार कर रहे है उनके विदेश जाने के योग बन रहे हैं. कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा. शेयर मार्केट में निवेश करना शुभ साबित हो सकता है. परिवार में किसी सदस्य के साथ कहा-सुनी के चलते माहौल थोड़ा बोझिल हो सकता है, लेकिन यदि आप स्वयं को शान्त रखें व धैर्य से काम लें तो सबका मूड बढ़िया कर सकते हैं. जोखिम के कामों से बचकर रहें.
कन्या राशि – परेशान लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. धन की बचत करने में सफल रहेंगे. अपनी कोशिशों के दम पर सही समय पर सही जगह आप मौजूद रहेंगे और इससे आपके रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. घर-परिवार या पड़ोस में कोई कठिन परिस्थिति बने तो सकारात्मक रहें. दाम्पत्य जीवन में सुख मिलेगा. शादी लायक लोगों को आज ऑफर मिल सकते हैं. लोग आपकी सलाह मानेंगे. आज आप थोड़ा संतुलित व्यवहार रखें.
तुला राशि – अपनी शारीरिक सेहत सुधारने के लिए संतुलित आहर लें आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं. पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है. एकतरफ़ा प्यार आपको निराश कर सकता है. भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे. आप अपने जीवन साथी के साथ बहुत बढ़िया समय बिताएंगे. हर एल पल आपको एक दूसरे के और करीब लाएगा. अपने जीवनसाथी के साथ एक कैंडल लाइट डिनर सम्भवतः आपकी हफ़्ते भर की थकान को दूर कर सकता है.
वृश्चिक राशि – आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से मध्यम फलदायी है. उत्साह एवं आपके चौकसी के गुण किसी भी कार्य को बेहतर रूप से संपन्न करवाने में सहायक होंगे. आज आपको अपने उग्र स्वभाव पर नियंत्रण रखना होगा वरना दूसरे लोग आपसे दूरियां बना लेंगे. अपनी जिंदगी के मुद्दों को लेकर आप बहुत भावुक हो रहे हैं लेकिन फिर भी अपने दिमाग को शांत रखें. आज केवल अपने काम से ही मतलब रखना उपयुक्त रहेगा. आपके स्वभाव में उग्रता रहेगी और स्वास्थ्य कुछ कमजोर भी रहेगा. धार्मिक यात्रा या प्रवास की भी संभावना है. व्यावसायिक क्षेत्र में विघ्न या विवाद होने की भी संभावना है.
धनु राशि –फायदे की स्थिति बन सकती है. आज पैसों से जुड़े सारे काम कर लें. जो आप करना चाह रहे हैं. फालतू खर्चों से बच सकते हैं. अपनी दिनचर्या में सुधार करेंगे. कोई सूचना या कोई विचार कहीं से आपके दिमाग में आ सकता है. कुछ नया करने की कोशिश करें. आप बहुत हदतक सफल हो सकते हैं. यात्रा का विचार बनेगा या ऐसी स्थिति भी बन सकती है कि यात्रा करनी जरूरी हो जाएगी. धन लाभ होगा. परेशानियां खत्म हो सकती हैं.
मकर राशि – मानसिक तौर पर आप स्थिर महसूस नहीं करेंगे- इसलिए इस बात का ख़याल रखें कि दूसरों के सामने आप कैसे बर्ताव करते और बोलते हैं. माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे. ज़रुरत से ज़्यादा दोस्ताना बर्ताव करने वाले अजनबियों से पर्याप्त दूरी बनाए रखें. भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है. यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे. जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है.
कुंभ राशि – आज रिश्तो को मजबूत करने की कोशिश करें. यह आपके लिए अपने अंतर्मन में झाँकने का बहुत अच्छा समय है और आपको इसका उपयोग अपनी कमियां दूर करने के लिए इसका उपयोग जरुर करना चाहिए. धन लाभ होगा. जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ ले जा सकता है. यथार्थवादी रवैया अपनाएँ और जो आपकी ओर मदद का हाथ बढ़ाएँ. पार्टनर की भावनाओं को समझें. आज के दिन क्रोध करना आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है इससे अपने कार्य बिगड़ेंगे और व्यापार में हानि होने की संभावनाएं बनेगी और आपके कार्यों में मुश्किलें उत्पन्न होगी.
मीन राशि –बिना प्लानिंग किए भी कोई बड़ा काम जल्दी हो सकता है. आपके रिश्तों में अचानक बड़े बदलाव होने के योग हैं. मन की बात जताने और रूठे हुए लोगों को मनाने का समय है. इससे आप अच्छा महसूस करेंगे. आप में उत्साह भी बहुत रहेगा. मन में अच्छे विचार आएंगे. लोग आपसे आपके विचारों के बारे में बातें कर सकते हैं. आज आप अपने लिए नए अवसर तलाश करने की पूरी कोशिश करें. कुछ महत्वपूर्ण लोगों से दोस्ती हो सकती है. परिवार से सहयोग मिलता रहेगा.