मोदीनगर
सीबीएसई नार्थ जोन खेलों में स्केटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले अचीव को मंगलवार को सम्मानित किया गया। इसकाे लेकर गोविंदपुरी स्थित छाया पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयाेजित किया गया था। स्कूल के प्रबंधक अखिलेश द्विवेदी, प्रधानाचार्य डा. अरूण त्यागी ने माला पहनाकर अचीव को शुभकामनाएं दी। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डा. अरूण त्यागी ने बताया कि अचीव कक्षा आठ का छात्र है। खेलों को लेकर अचीव में रूचि है। पिछले दिनों हुई सीबीएसई नार्थ जाेन खेलों में अचीव ने स्केटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
