Modinagar डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 12 के दो छात्रों सत्यम मित्तल, विशाल शर्मा व जूनियर वर्ग में कक्षा 10 के छात्र अंश,इंसा ने पुरस्कार पाकर विद्यालय और
जनपदस्तर का नाम रोशन किया। जनपदस्तरीय यह प्रदर्शनी 24 फरवरी को गुरुनानक कन्या इंटर कॉलेज गाजियाबाद मे आयोजित की गई थी। सीनियर वर्ग के छात्रों ने स्मार्ट सिटी मॉडल बनाकर प्रदर्शित किया। जिसमें उपस्थित सभी अधिकारियों ने बड़ी ध्यानपूर्वक उसका अवलोकन किया और आज की जेनरेशन के लिए सबसे अच्छा मॉडल बताया। स्मार्ट सिटी में क्या-क्या सुविधाएं होनी चाहिए उन सभी का समावेश जैसे हॉस्पिटल, जल फिल्टर, प्लांट,जल संचयन की व्यवस्था, एंबुलेंस के लिए अलग रोड की सुविधाएं, दमकल केंद्र, हरा भरा वातावरण आदि का विशेष ध्यान रखकर वेस्टीज रीसायकल प्लांट का मॉडल तैयार किया। जूनियर वर्ग मे कक्षा 10 के छात्र ने वर्षा का पानी इकट्ठा करने वाले मशीन का मॉडल तैयार किया। जिसकी सभी ने सराहना की और इसे बहुत उपयोगी बताया। मॉडल को बनाने मे छात्रों का निर्देशन राजीव कुमार व लालमोहन सिंह ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल ने छात्रों को व दोनो शिक्षकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उनसे इसी प्रकार और अधिक ऊर्जा से एक नई सोच के साथ छात्रों को प्रेरित करने पर जोर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार सिंह, उप प्रधानाचार्य तेजपाल सिंह, संजीव कुमार, प्रवीण जैनर, शरद कुमार बाजपेई, राजीव कुमार, गौरव त्यागी, सुशील हरित, अजय कुमार, भावना सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।