-आरोपियों ने तीन किमी तक पीछा कर जबरन बाइक रुकवाकर बनाया अवैध वसूली का दबाव
मोदीनगर वाहनों चालकों से चेकिंग के नाम पर सड़कों पर अवैध वसूली करने वाले होमगार्ड मुकेश गिरि और उसके साथी कपिल त्यागी को बाइक सवार दंपती ने पकड़ लिया। भीड़ ने आरोपियों की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। एक आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। निवाड़ी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मुकेश गिरि और कपिल त्यागी को गिरफ्तार कर लिया। घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जनपद मेरठ स्थित लिसाड़ी गेट के रहने वाले बाबू खां ने बताया कि शनिवार शाम वह अपनी पत्नी रहीसा के साथ बाइक द्वारा गाजियाबाद से मेरठ लौट रहे थे। बाबू खां ने बताया कि मुरादनगर गंगनहर के समीप पहुंचे तभी वहां खाकी वर्दीधारी एक व्यक्ति और लाल गमछा पहने उसके दो साथियों ने दस्तावेज चेकिंग के लिए उनकी बाइक रुकवा ली। बाबू खां ने वर्दीधारी को बाइक दस्तावेज दिखाए। वर्दीधारी ने बाइक का बीमा खत्म बता कानूनी कार्रवाई का डर दिखाया। इसके बाद वर्दीधारी ने बाबू से मामला रफादफा करने के एक हजार रुपये मांगे। बाबू खां को उन पर शक हुआ तो वह वहां से बाइक लेकर मेरठ के लिए चल दिए। आरोप है कि इसके बाद आरोपी उनके पीछे लग गए और करीब तीन किमी तक पीछा कर एसआरएम शिक्षण संस्थान के पास जबरन उनकी बाइक रुकवा ली। इसी बीच मौके पर भीड़ जमा हो गई और उन्होंने आरोपी वर्दीधारी होमगार्ड मुकेश गिरि और उसके साथी कपिल त्यागी को पकड़ लिया। आरोपियों का एक साथी मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग गया। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि मुकेश गिरि निवासी न्यू डिफेंस कॉलोनी और कपिल त्यागी निवासी शिमव विहार फेस-3 मुरादनगर व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।