Modinagar होली पर सरकार गरीबों की गुझिया मीठी करने वाली है। ये सुविधा अंत्योदय कार्डधारकों को ही मिलेगी। माोदीनगर तहसील क्षेत्र में कुल 202 अंत्योदय कार्डधारक भी शामिल हैं। गेहूं और चावल के साथ मुफ्त में चीनी वितरण की जा रही है।
वितरण को लेकर दिशा निर्देश जारी –
एएसओ सौम्या पाठक ने अपने कार्यालय में बैठक कर शुरू हुए वितरण को लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्यान्न का वितरण 22 मार्च शुरू हो चुका है जो 28 मार्च तक चलेगा। उक्त अवधि में पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किग्रा खाद्यान्न 03 किग्रा गेहूं तथा 02 किग्रा चावल तथा अन्त्योदय योजना के राशनकार्ड धारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा खाद्यान्न 03 किग्रा गेहूं तथा 02 किग्रा चावल के साथ-साथ जनवरी, फरवरी एवं मार्च, 03 माह की 01 किग्रा चीनी प्रति माह के हिसाब से कुल 03 किग्रा चीनी का भी निःशुल्क वितरण कराया जा रहा है।
सौम्या पाठक ने कहा कि हर कार्ड पर एक किलो यानि जनवरी, फरवरी और मार्च की तीन किलो चीनी मुफ्त मिल रही है। शासन का निर्देश है कि जिस रोस्टर के हिसाब से राशन वितरण की व्यवस्था है, उसी के साथ चीनी भी दी जाए।
