Modinagar संस्कृत भारती द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन हरमुखपुरी स्थित गणेश मंदिर में धूमधाम से किया गया। पंहुचे श्रद्धालुओं ने फूलों और गुलाल से जमकर होली का आनन्द लिया। इसके अलावा वृंदावन से आए हुए कलाकारों द्वारा सुंदर झांकीयां प्रस्तुत की गई । बहनों ने सभी को तिलक किया और पुष्पों वर्षा भी हुई।
हरमुखपुरी गणेश मंदिर में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में होली के विभिन्न रंगों की तरह ही विभिन्न रंग यहां देखने को मिले । कार्यक्रम की रूपरेखा संस्कृत भारती जिला प्रचार प्रमुख पं0 उदय चंद्र झा द्वारा तैयार की गई। गणेश वंदना के उपरान्त बच्चों ने सुंदर झांकियों द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम का सफल बनाने में उमा पाण्डेय, कीर्ति पांचाल, पछनम, ऊषा, सुमन,खुशी, रामांश, शिव चन्द्र झा, श्यामांश, जानु, शशिकांत, जिला शिक्षण प्रमुखद्ध गोपाल कौशिक, जिला संयोजक सुधीर सोनी, गणेश मंदिर अध्यक्ष राहुल ठाकुर, निरंकार और संस्कृत भारती के समस्त कार्यकर्ताओं का सहयोग सराहनीय रहा।