मोदीनगर। चैत्र मास में नवरात्रों के दौरान मीट की दुकानों बंद करने की मांग को लेकर मंगलवार को हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उपजिलधिकारी जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता जिला मंत्री नीरज शर्मा के नेतृत्व में एकत्र होकर तहसील पहुंचे और हंगामा कर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। नीरज शर्मा का कहना है कि नगर में बिना लाईसेंस के सैकड़ों मीट की दुकानों का संचालन हो रहा है। मीट की दुकानों के आसपास पशुओं के अवशेष पडे रहते है। नीरज शर्मा ने कहा कि शनिवार से शुरू हो रहे नवरात्रों के दौरान मीट की दुकानों बंद होनी चाहिए। उन्होने कहा कि यदि सड़क पर पशुओं के अवशेष मिले तो बर्दाशत नहीं किया जाएगा। प्रशासन व पुलिस मीट की दुकानें बंद कराए या फिर अवशेषों को सड़क पर ना फेंकने दिया जायें। इस मौके पर ऊषा चौधरी, पंकज कंसल, अश्वनी गुप्ता, अरुण कुमार बेगमाबाद, सुमित त्यागी, अमित कंसल, चेतन कोहली, राजेश मित्तल, वीरेंद्र चावला, अश्मित कंसल आदि सहित हिंदू समाज व संगठनों के लोग उपस्थित रहे।