मोदीनगर दिल्ली मेरठ मार्ग पर मोदीनगर तहसील के निकट ठेली पर खुले में मीट बेचने का आरोप लगाते हुए हिंदु युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने जोरदार हंगामा किया। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची और पदाधिकारियों काे शांत किया। बिना लाइसेंस संचालित दुकानों को बंद कराने का पुलिस ने भरोसा दिया। शाम तक सभी ठेलियां बंद हो गई। हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री नीरज शर्मा व ब्लाक अध्यक्ष निशांत त्यागी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पदाधिकारी शनिवार को तहसील के निकट खुले में मीट बेच रहे दुकानों पर गए और हंगामा शुरू कर दिया। जिसके चलते वहां इकट्ठा लोग भाग निकले। आरोप है कि किसी के पास भी लाइसेंस नहीं था। पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि इस तरह खुले में मीट बेचने पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। उन्हाेंने दुकान को बंद कराने की कोशिश की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पदाधिकारियों काे शांत किया। देर शाम पुलिस ने मीट बेच रहे सभी ठेली संचालकों को वहां से हटा दिया। इस मौके पर अंकित यादव, गौरव कुमार, सुनील चौधरी आदि उपस्थित रहे।