-हनुमान चालीसा का किया पाठ, हर-हर महादेव का उद्घोष
मोदीनगर भोजपुर थाना क्षेत्र के आबिदपुर मानकी गांव में मजार के निकट शिवलिंग पर हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने बुधवार को जलाभिषेक किया। इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ किया। हर-हर महादेव का उद्घोष भी किया। बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौके पर इकट्ठा रहे। यह शिवलिंग गांव में कब्रस्तान की जमीन पर मजार के निकट था। इसकी सूचना चार दिन पहले हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर शिवलिंग की सफाई की। इसके बाद प्रशासन से शिवलिंग के लिए अलग रास्ता दिलाने की मांग उठाई। जिसपर प्रशासन ने गांव के लोगों से बैठक की। बैठक में मजार व शिवलिंग के लिए अलग-अलग रास्ते देने पर सहमति बनी। सोमवार को ही शिवलिंग के लिए अलग से रास्ता तैयार कर दिया गया। बुधवार को हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी शिवलिंग पर पहुंचे और विधि-विधान से पूजन किया। शिवलिंग पर दूध व गंगाजल चढ़ाया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी, जिला महामंत्री नीरज शर्मा, निशांत त्यागी, विशाल त्यागी, मोहित त्यागी, सुशील प्रजापति आदि उपस्थित रहे।