मोदीनगर
रामनवमीं के मौके पर मोदीनगर में हिंदू संगठनों की तरफ से यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। यात्रा में भगवान के भजनों पर श्रद्धालु झूमे। शहर में जगह-जगह पर यात्रा का फूलवर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा सीकरी कलां से शुरू होकर गोविंदपुरी में संपन्न हुई। भगवान जय श्रीराम राम व जय वीर बजरंगी का उद्घोष हुआ। यात्रा में सुंदर-सुंदर झांकियां थी। जो आर्कषण का केंद्र रही। यात्रा में शामिल लोगों का कहना था कि रामनवमी का त्योहार हिंदू धर्म में मुख्य त्योहारों में से एक हैं। रामनवमीं से लोगों की आस्था जुड़ी है। प्रत्येक वर्ष यात्रा निकाली जाती है। इस मौके पर नितिन शर्मा, सुबोध कुमार, नीरज शर्मा, पंकज कंसलख् विक्रम, प्रियांशु सिंहल, अंशु सिंह, पंकज कश्यप, नितिन सैन, सपना अग्रवाल, सीमा पंवार, अरुण गोस्वामी, अनुभव शर्मा, सौरभ कृष्ण शास्त्री आदि उपस्थित रहे।