मोदीनगर
डॉ. केएन मोदी ग्लोबल स्कूल में हिंदी सप्ताह धूमधाम से मनाया गया। मंगलवार को कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान बच्चों ने हिंदी नाटिका का भावपूर्ण मंचन किया। नाटक में हिंदी की बोली और उसकी मधुरता को दर्शाया गया। छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा प्रस्तुत भक्ति काल के कवि रहीम दास असैा कबीर दास के दोहों की जुगलबंदी भी प्रस्तुत की गई। स्कूल के प्रधानाचार्य वीके राणा ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए हिंदी के महत्व को स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से कवियों के प्रति रुचि पैदा होगी। सीनियर कक्षा के बच्चों ने विभिन्न कवियों की प्रतिच्छाया बनकर कवि सम्मेलन प्रस्तुत किया। छात्र नैतिक, सारंग, वैभव आदि ने कुमार विश्वास ,हरिवंश राय बच्चन, कबीर दास के प्रतिरूप के रूप में कविता प्रस्तुत की। इसके अलावा अदविका, रीत ,मिताली आदि ने मीराबाई ,सुभद्रा कुमारी चौहान आदि का किरदार निभाया। शशिकांत और दीप्ति पांडे के निर्देशन में कार्यक्रम का संचालन खुशबू, इशिका ,दिशा,पर्ल ने किया। कार्यक्रम हिंदी की विभागाध्यक्ष पूनम शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुए।