-गाजियाबाद और मेरठ में कुल पांच स्थानों पर रूट डायवर्ट रहेगा

मोदीनगर सीकरी खुर्द स्थित प्राचीन और पौराणिक महामाया देवी मेले में सप्तमी और अष्टमी को श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान जारी किया है। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात की ओर से जारी प्लान में 4 अप्रैल रात 8 बजे से लेकर 6 अप्रैल मेले की समाप्ति तक भारी वाहनों को यहां प्रतिबंधित किया गया है। गजियाबाद और मेरठ में कुल पांच स्थानों पर रूट डायवर्ट रहेगा। गाजियाबाद से मेरठ की ओर जाने वाले भारी वाहनों को गाजियाबाद में हापुड चुंगी की ओर से भेजा जाएगा। इसके साथ ही मोदीनगर जाने वाले वाहनों को मुरादनगर गंगनहर पटरी मार्ग से भेजा जाएगा। ईस्टर्न पेरीफेरल से दुहाई उतरकर मेरठ जाने वाले वाहनों को डासना से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे होते हुए भेजा जाएगा। मेरठ से गाजियाबाद की ओर आने वाले वाहनों को मेरठ के मोहिउद्दीनपुर स्थित खरखौदा रोड से हापुड़ होते हुए भेजा जाएगा। भोजपुर की ओर से भारी वाहन मोदीनगर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। हरियाणा व उत्तराखंड से भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु : सीकरी महामाया देवी चैत्र नवरात्र मेला पहले दिन से नवमी तक चलता है। मेले में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली एनसीआर के साथ साथ राजस्थान और हरियाणा व उत्तराखंड से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। प्रशासन ने इस बार मेले में बीस लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना व्यक्त की है। मेले में सबसे ज्यादा भीड़ षष्ठी से लेकर अष्टमी दोपहर तक रहती है। छठवें नवरात्र की शाम से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है जो अष्टमी दोपहर तक रहती है। इस बार तृतीय तिथि का क्षय होने के कारण षष्ठमी तीन अप्रैल को है। उसी दिन की शाम से श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ना शुरू हो जाएगा। मगर यातायात पुलिस ने चार अप्रैल से यातायात डायवर्जन का प्लान तैयार किया। इससे रहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात का कहना है कि स्थानीय अधिकारियों से इस विषय में चर्चा की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *