मोदीनगर। एमएम डिग्री कॉलेज के सामने रविवार दोपहर गन्ने से लदा ट्रक पलटने के कारण दिल्ली मेरठ मार्ग पर कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। पलटे ट्रक को सड़क से हटाने के लिए तीन क्रेनों को लगाया गया जाम के कारण गाजियाबाद से मेरठ जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
गन्नों से लदा एक ट्रक रविवार को दिल्ली मेरठ मार्ग से गाजियाबाद से मेरठ की ओर जा रहा था। बताया गया कि ट्रक में छमता से अधिक गन्ने होने के कारण ट्रक एक साईड झूककर चल रहा था। इसी के चलते दोपहर करीब दो बजे जब उक्त ट्रक दिल्ली.मेरठ मार्ग पर एमएम डिग्री कॉलेज के सामने पहुंचा तो ट्रक का पहिया बारिश के कारण सड़क पर बने गड्ढे में गिर गया। जिस कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और गन्ने सड़क पर फैल गए। जिससे गाजियाबाद से मेरठ की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। हालांकि ट्रक पलटने से किसी को जान माल की हानि नहीं हुई। चालक ट्रक को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। देखते ही देखते दिल्ली मेरठ मार्ग पर वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। सौंदा कट से लेकर मुरादनगर गंगनहर पुल तक वाहनों की लाइन पहुंच गई। पुलिस को रुट डायवर्जन करना पड़ा। सीओ सुनील कुमार ने बताया कि तीन क्रेनों की मदद से काफी मशक्कत के ट्रक को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कराया। जाम को देखते हुए दिल्ली मेरठ मार्ग पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की डयूटी लगाई गई थी।