Modinagar मतगणना के बाद व होली के मद्देनजर पुलिस प्रशसान की नींद उठी हुई है। इसकों देखते हुये होली पर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा।
पुलिस प्रशासन को इस बात की चिंता है कि होली व मतगणना के बाद तनाव की स्थिती पैदा न हो जाये। होली व मतगणना के बाद किसी भी विवाद की आंशका के चलते पुलिस प्रशासन ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दिऐ जाने की अपील की। साथ ही एसएचओ अनीता सिंह चैहान ने पुलिस कर्मीयों से किसी भी तरह की अफवाह पर त्वरित गति से काम किऐ जाने की हिदायत दी है।