Modinagar राष्ट्रीय जनहित संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी ओर शहीद की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित किया। पुलवामी हमले में शहीद हुए वीर जवानों की ये तीसरी बरसी है। मालूम हो कि साल 2019 में आज ही के दिन यानि 14 फरवरी को आतंकियों ने पुलवामा में हमला किया था, जिसमें देश के 40 वीर जवान शहीद हो गए थे। आज भी उन शहीदों की याद देशवासियों के दिलों में ताजा है। देश इन शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूल पाएगा।
राष्ट्रीय जनहित संगठन के अध्यक्ष सतेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने यंहा रेलवे रोड स्थित शहीद मेजर आशाराम त्यागी की प्रतिमा स्थल पर पंहुचकर नारेबाजी करते हुये शहीदों को नमन कर उन्हें श्रद्वांजलि अर्पित की ओर दीप प्रज्जवलित किए। सतेन्द्र शर्मा ने बताया कि पुलवामा के शहीद इन जवानों की शहादत को देश कभी भूला नहीं पाएगा। उन्होंने बताया कि दर्जनों लोगों ने शहीद जवानों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके अलावा भी कई स्थानों पर  अन्य लोगों ने भी पुलवामा के शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की। इस दौरान राष्ट्रीय जनहित संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नत्थू प्रधान, चैधरी जगपाल सिंह, जितेंद्र चैधरी, मनोज फौजी, विनीत शर्मा, सूरजभान त्यागी, दिनेश प्रधान, सुंदरलाल गौतम, संजय शर्मा, प्रेमचंद शर्मा, पूर्व सैनिक संगठन के सूबेदार मनोज शर्मा, एबीवी अग्रवाल, कैप्टन एसबी त्यागी, सूबेदार सुभाष, सूबेदार राजपाल शर्मा, नरेश भारद्वाज, सेन समाज के अध्यक्ष अनिल सेन, सुधीर चैधरी, हरेंद्र शर्मा, महिपाल सिंह उपाध्याय, प्रमोद शर्मा, अनिल जोशी आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *