Disha Bhoomi

Modinagar मतदान की तारीख नजदीक आते ही प्रशासनिक स्तर पर हर विभाग को अलर्ट कर दिया है। चुनाव ड्यूटी के चलते जहां सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने विभागों से गायब है। वहीं स्वास्थ्य विभाग भी मतदान के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है। मतदान के दौरान हर स्थिति पर नजर रखने के लिए बाकायदा कंट्रोल रूम तैयार कर पोलिंग बूथों पर निगरानी की जाएगी। किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति एवं जरूरत के लिए चिकित्सकों की टीम व एम्बुलेस तैयार रहेगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चुनाव के लिए कंट्रोल रूम बनाया है। इसमें 24 घंटे स्टाफ और चिकित्सक तैयार रहेगें। चिकित्सकों की टीम एम्बुलेंस समेत उपलब्ध होने के साथ ही पोलिंग पार्टियों के रवाना होने तक तैनात रहेगी। इसके अलावा सभी हेल्थ पोस्ट व सीएचसी सेंटर पर चिकित्सकों समेत एक्सपर्ट स्टाफ व एम्बुलेंस की व्यवस्था दुरूस्त की गई है। मतदान के बाद पोलिंग पार्टियों के वापस आने तक यह कंट्रोल रूम चालू रहेगा। इस दौरान किसी भी आपत स्थिति के लिए अस्पताल के इमरजेंसी रूम को भी तैयार कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *