विधान सभा मोदीनगर में भाजपा सीकरी महामाया मंडल के ग्राम पट्टी व भोजपुर मंडल के ग्राम भंडोला में डॉ मंजू शिवाच मोदीनगर विधायक जी द्वारा स्वस्थ भारत खेलो इंडिया के तहत 1600/800 मीटर दौड़ प्रतियोगता को आयोजित किया गया! जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 5100, द्वितीय स्थान वाले खिलाड़ी को 4100, तृतीय स्थान को 3100, चतुर्थ स्थान को 2100 व पांचवे स्थान वाले खिलाड़ी को 1100 रुपया व एक रनिंग किट व ट्रैक शूट दिया जाएगा! डॉ मंजू शिवाच जी का कहना है कि यह खेल प्रतियोगिता विधान सभा में इसी प्रकार करती रहेंगी युवा शक्ति को खेल के प्रति जागरूक करना हमारा कर्तव्य है! खेल एक ऐसा पायदान है जिससे हमारे देश का युवा स्वस्थ भी रहेगा और हमारे देश का नाम ऊंचा करता रहेगा! और साथ में यह भी बताया कि 28/11/2021 को गांधी ग्राउंड मोदीनगर में एक प्रतियोगता का आयोजन और कराया है! जिसमे विधान सभा मोदीनगर के पुरुष व महिला दोनों इस दौड़ में हिस्सा ले सकते है! प्रतियोगिता में सभी युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया! भोजपुर मंडल में प्रथम स्थान बिटटल (सैदपुर), द्वितीय स्थान (बखरवा), तृतीय स्थान अक्षय (शकूरपुर), चतुर्थ स्थान पिंटू (फजलगढ़), शिवराज (चुड़ियाला), सीकरी महामाया मंडल में प्रथम स्थान सचिव सैनी (फरिदनगर), द्वितीय स्थान दिनेश (फफराना), तृतीय स्थान पर शुभम (पट्टी), चतुर्थ स्थान सागर कुमार (नंगलाबेर), पांचवा स्थान विकास (कनकपुर) ने प्राप्त किया!

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi
Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *