मोदीनगर :भोजपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान एएनएम व सीएचओ उपस्थित रही। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराने के लिए कहा। साथ ही प्रसव से पूर्व और प्रसव के बाद देखभाल की जानकारी दी। कहा यदि महिला जागरूक रहेगी तो डिलीवरी तक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी रियासत अली ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने को लेकर जागरूकता फैलाना रहा। गर्भवती महिलाओं को विस्तार से जानकारी दी गई।