Modinagar : कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी तेज कर दी हैं। सामुदायिक स्वस्थ्य विभाग गोविन्दपुरी की ओर से चार टीम गठित की गई हैं। जो 24 घंटे निगरानी रखेंगी। टीमें सैंपलिग व कांटेक्ट ट्रेसिग के लिए लगाई गई हैं।
ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देख कर विदेशों से आ रहे लोगों की निगरानी के साथ ही अब बाहर से आने वाले सभी लोगों की जांच के लिए शासन ने गाइडलाइन जारी की है। अब स्वास्थ्य विभाग बाहर से आने वाले सभी लोगों की सैंपलिग बढ़ाने की भी तैयार में जुट गया है। सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। टीम में शामिल डाक्टरों की समय के अनुसार डयूटी लगाई जाएगी। हालांकि तहसील क्षेत्र में कोई केस अभी सामने नहीं आया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।