अतिक्रमण करने वाली दुकानों, ऑटो-रिक्शा व ठेलों पर सख्ती करने के दिए निर्देश
गाजियाबाद कमिश्नरेट में बीट प्रणाली पुलिसिंग पर जोर देते हुए पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ ने कहा कि शहर को जाम मुक्त करना होगा। इसके लिए कुछ फेरबदल किए हैं। बताया कि सड़कों और चौराहों पर मुख्य आरक्षी बगैर उपनिरीक्षक या निरीक्षक के वाहनों का चालान नहीं कर सकेंगे। जहां भी यातायात पुलिसकर्मी की ड्यूटी हो, उस जगह पर सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों, ठेले, फड़ वालों की वीडियो बनाकर चालान की कार्रवाई संबंधित थाने को सौंपनी होगी। ताकि पुलिस सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कर सके। उक्त निर्देश रविवार की देर शाम पुलिस लाइन के परमजीत सभागार में यातायात एडीसीपी, एसीपी, टीएसआई और टीई के साथ बैठक के दौरान दिए।
पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ ने कहा कि सड़कों पर जाम, अव्यवस्था और अतिक्रमण पर लगाम कसनी होगी। चौराहों और सड़कों पर अतिक्रमण कर बैठे दुकानदारों, ठेली और फड़ वालों की वीडियो बनाकर चालान की कार्रवाई की जाए और संबंधित थानों को चालान की रिपोर्ट भेजी जाए। उसके बाद स्थानीय पुलिस की जिम्मेदारी अतिक्रमण हटाना होगा। इसके लिए संबंधित डीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारी की जिम्मेदारी होगी। सड़कों पर बेतरतीब खड़े ऑटो और रिक्शा के चालान कर वीडियो बनाई जाए। इसके अलावा पुलिस आयुक्त ने बीट पुलिसिंग प्रणाली को सुव्यवस्थित करने के लिए सोमवार को प्रेस नोट जारी किए। बताया कि एक ही मामले में संबंधित दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति अनिवार्य है।