मोदीनगर
गोविंदपुरी के सारा मार्ग स्थित महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज में हाउस सिस्टम के अंतर्गत शनिवार को छात्रों का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या डॉ. अंशु सिंह ने की। प्रधानाचार्या ने बताया कि विद्यालय में चार हाउस आर्य भट्ट,भाभा,कलाम और रमन हाउस के अंतर्गत अनुशासन व्यवस्था बनाई जाती है। प्रत्येक हाउस का कार्य निर्धारित होता है। जिसमें प्रातः कालीन प्रार्थना सभा से लेकर दोपहर पूर्ण अवकाश होने तक में हाउस अनुशासन संबंधित समस्त गतिविधियों को पूर्ण करता है। प्रधानाचार्या ने कहा कि इस व्यवस्था से छात्रों में अनुशासन की भावना एवं नेतृत्व की क्षमता जागृत होती है। इस अवसर पर चारों हाउस के परफेक्ट, कैप्टन, वाइस कैप्टन का भी चयन किया गया। इस दौरान हेड ब्वॉय का भी चयन किया गया। जूनियर विंग का हर्ष गुप्ता तथा सीनियर विंग का हेड बॉय विवेक कुमार को बनाया गया। शिक्षक रवि भूषण राजीव मात्रेय,दीपक कुमार,संगीता सिंह, अनिता ढाका और हरीश कुमार को संयोजक नियुक्त किया गया। प्रधानाचार्या डॉ.अंशु सिंह ने नियुक्त छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हे कर्त्तव्यों से अवगत कराया। इस अवसर पर अशोक कुमार, सतीश कुमार, कल्पना वर्मा, विजय शंकर, मीनाक्षी अरोड़ा, सौरभ त्यागी, विजय कुमार, नीलम,बबीता,अनुष्का रस्तोगी और साक्षी सहित कई मौजूद रहे।