हापुड़। कोतवाली पुलिस ने नामचीन कंपनी के नाम पर नकली पेंट बेचने का भंडाफोड़ करते हुए दो व्यापारियों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नामचीन कंपनी के अधिकृत अधिकारी आनंद प्रसाद ने बताया कि पिछले काफी समय से उन्हें सूचना मिल रही थी कि हापुड़ में कुछ दुकानदार उनकी कंपनी की आड़ में नकली पेंट बिक्री कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह मामले की शिकायत एसपी से की थी। एसपी के आदेशों पर कोतवाली पुलिस की टीम के साथ मेरठ रोड स्थित अमन विनीत सागर पेंट्स व गौतम पेंट्स एंड हार्डवेयर स्टोर पर छापा मारा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमबीर सिंह ने बताया कि अमन विनीत सागर पेंट्स नामक दुकान से नकली पेंट्स की दस व गौतम पेंट्स एंड हार्डवेयर स्टोर तीन बाल्टी बरामद हुई हैं। पेंट की बाल्टियों पर नामचीन कंपनी का नाम व होलोग्राम भी मौजूद हैं। पुलिस को जांच के लिए कंपनी की असली पेंट की बाल्टी भी दी गई है। दोनों दुकानों के मालिकों को हिरासत में ले लिया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।