धौलाना ।ग्राम और सिविल न्यायालय के लिए तहसील परिसर से करीब छह किलोमीटर दूर जमीन चिन्हित किए जाने पर अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला जज के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए कहा कि ग्राम और सिविल न्यायालय के लिए तहसील परिसर से छह किमी दूर जमीन चिन्हित की गई है। बार एसोसिएशन के सचिव राजकुमार सिंह शिशौदिया ने बताया कि धौलाना में नवसृजित तहसील का गठन 28 सितंबर 2011 को हुआ था। परिसर में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं उपनिबंधक कार्यालय है। तहसील क्षेत्र में पिछले दिनों ग्राम न्यायालय की स्थापना हो चुकी है जो वर्तमान में अस्थाई तौर पर ब्लॉक परिसर में चल रही है। इसके अतिरिक्त अब सिविल कोर्ट की स्थापना के लिए मंजूरी मिल गई है। तहसील परिसर के आसपास ही न्यायालयों की स्थापना नहीं हुई तो अधिवक्ता आंदोलन करने कोे लिए बाध्य होंगे। अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर पाल सिंह ने कहा कि ग्राम और सिविल न्यायालय के लिए छह किमी दूर जमीन की तलाश चल रही है। दोनोें न्यायालयों की स्थापना तहसील परिसर के आसपास होने से वादकारियों और अधिवक्ताओं को राहत मिलेगी। ज्ञापन देने वालों में संदीप गर्ग, विक्रम तोमर, राजीव तोमर, सुनील शिशौदिया, दुर्गपाल सिंह तोमर, रहीसुद्दीन, साजिद, संदीप गर्ग, अमित शर्मा, सौरभ तोमर, शैलेंद्र राणावत, राहुल तोमर, पुनीत गर्ग, सुरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।