Modinagar कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के तत्वावधान में विकास खंड. भोजपुर के सुभाष नगर में ब्यूटी वैलनेस पेडिक्योरिस्ट एंड मेनिकरिस्ट कोर्स के प्रशिक्षण के लाभार्थियों हेतु प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्यातिथि जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के प्रबंधन कमेटी के बोर्ड मेम्बर अनिल कुमार गौतम रहे। मुख्यतिथि ने कहा कि जन शिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण व प्रमाण पत्र प्राप्त कर आप अपना रोजगार या नौकरी भी कर सकते हैं। अब आपके हाथ मे हुनर है और आप अपना भविष्य खुद तय कर सकते है। क्योंकि लिखे पढे तो बेरोजगार मिल सकते, परन्तु जिसने हाथ का हुनर सीखा है वे बेरोजगार नही रह सकते है। आप अपना स्वरोजगार कर सकते है ओर साथ ही आप अन्य लोगों को भी रोजगार देने योग्य बन सकते है। संस्थान की अनुदेशिका श्रीमति अनिता ने कहा कि हाथ का हुनर बहुत ही मेहनत व लगन से दिया गया है, जो बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने सभी लाभार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मोहित कुमार व गुरूदीन आदि मौजूद रहें।
Disha Bhoomi
