Modinagar सरकारी अव्यवस्थाओं के तानेबाने में सरकारी ऊन उलझता चला गया, अंत में ब्लाकस्तर पर जिम्मेदारों की ओर से बरती गई ढिलाई के चलते ये ऊन उधड़ भी गया। ठंड लगभग बीत गई और गर्मी दस्तक दे रही है मगर, सरकारी ऊन की गर्मी बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहालों को नसीब न हो सकी।
अभी भी भोजपुर ब्लाक के कई प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल के हजारों छात्र-छात्राओं को स्वेटर की राशि उनके खाते में उपलब्ध नहीं हो सकी है। विद्यार्थी व अभिभावक अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
यह है डीबीटी योजना
डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत करीब 1100 रुपये की राशि स्वेटर, ड्रेस, जूते-मोजे आदि खरीदने के लिए अभिभावकों के खाते में भेजी जानी थी। मगर विद्यार्थियों व अभिभावकों के आधार कार्ड संबंधित बैंक में सीड न होने व अन्य खामियों के चलते राशि ट्रांसफर नहीं की जा सकी है। यह धनराशी छात्र-छात्राओं के खाते में तीन चरणों में भेजी जा चुकी है। मगर अभी भी चौथे चरण में भेजी जाने वाली राशि खाते में नहीं आई है, जिससे भोजपुर ब्लाक के सैकडों विद्यार्थी बिना स्वेटर व ड्रेस के ही विद्यालय आने को मजबूर हैं।
विद्यार्थियों के बोला गया अभी स्वेटर नहीं खरीदा है। घर पर पता चला कि अभी रुपये नहीं आए हैं। ड्रेस भी पुरानी है जिसे पहनकर विद्यार्थी स्कूल आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *