Modinagar दो दिन के होली और रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को सरकारी दफ्तरों के ताले खोल दिए गए। इसके बाद सरकारी दफ्तरों में रौनक लौट आई है। इसी के साथ ही सरकारी दफ्तरों पर मार्च का प्रेशर भी हावी रहेगा। सरकारी विभागों के पास मार्च क्लोजिंग निपटाने के लिए बस दस दिनों का समय रह गया है। 27 मार्च को फिर रविवार पड़ रहा है। ऐसे में दस दिनों के अंदर ही वित्तीय वर्ष 2021-2022 का पूरा लेखा जोखा निपटाने के लिए बहुत समय नहीं बचा है।
दरअसल, विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद सरकारी विभागों में बस रूटीन काम ही हो रहे थे। अधिकारियों की चुनावी व्यस्तता के कारण वित्तीय वर्ष के लेखा जोखा का काम भी सुस्त पड़ा था। चुनाव निपटाने के बाद कई विभागाध्यक्ष छुट्टी पर भी चले गए थे। इसी बीच होली का दो दिनों का अवकाश और रविवार पड़ गया।
सोमवार को सुबह दस बजे से दफ्तर खुले तो कर्मचारियों के साथ अधिकारी भी आ गए। इसके अलावा स्कूल-कालेजों और सरकारी दफ्तरों में इस बार होली पर दो दिन की छुट्टी रही। यूपी सरकार ने पहले अवकाश की जो लिस्ट जारी की थी, उसमें सिर्फ 18 मार्च को ही छुट्टी थी, पर अब 19 मार्च को भी छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। कुल मिलाकर तीन दिन का अवकाश रहा। सोमवार को दफ्तर खुलते ही अफसर अपने रोजाना के कामकाज में जुट गए व एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने अधीनस्थ को अधूरी योजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।