मोदीनगर। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में अधिकारी और कर्मचारियों के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी रहती है। ऐसे भी कर्मचारी हैं, जो चुनाव में ड्यूटी करने से बचना चाहते हैं। ऐसे कर्मचारियों ने ड्यूटी कटवाने के लिए तिकड़म भिड़ानी शुरू कर दी है।
विधानसभा चुनाव पारदर्शी और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन तैयारी में लगा है। पुलिस से लेकर राजस्व और शिक्षा विभाग के कर्मियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई जा रही हैं। विभागों में ऐसे भी कर्मचारी हैं, जो चुनावी ड्यूटी से बचने का प्रयास करने में लगे हैं। फिलहाल किसी की ड्यूटी नहीं कटेगी, लेकिन ड्यूटी कटवाने की सिफारिशें तेज हो जाएगी।
बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग में जहां हजार के करीब अध्यापक कार्यरत हैं। अन्य विभागों के कर्मचारियों की संख्या इससे कम हैं। चुनाव ड्यूटी में लगाए जाने वाले कार्मिकों में सबसे ज्यादा शिक्षा विभाग से हैं। एसडीएम शुभांगी शुक्ला का कहना है कि जो जरूरतमंद है उसकी ही ड्यूटी काटी जाएगी।