मोदीनगर
कोतवाली क्षेत्र में लगे मोबाइल टावरों से लगातार उपकरण चोरी हो रहे हैं। सोमवार देर रात दर्ज हुई रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। पल्लवपुरम गाजियाबाद निवासी भूपेंद्र कुमार की तरफ से दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि आदर्श नगर कॉलोनी में लगे टावर से चोर उपकरण चोरी कर ले गए। इसके अतिरिक्त दिल्ली-मेरठ मार्ग पर लगे दो अन्य टावरों से भी उपकरण चोरी हुए हैं। पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश के चलते सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।
