देश सरकार बाढ़ प्रभावितों के प्रति बेहद संवेदनशील, हर सम्भव मदद मुहैया कराएं अधिकारी- मा0 समाज कल्याण मंत्री
शुक्रवार को प्रदेश के माननीय समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री ने को तहसील तरबगंज अन्तर्गत नवाबगंज क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों के बीच पहंुचकर जिला प्रशासन के सहयोग से 336 बाढ़ प्रभावितों को बाढ़ राहत सामग्री किट प्रदान किया। नवाबगंज अन्तर्गत बाढ़ चैकी पटपड़गंज में आयोजित राशन किट वितरण कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं के प्रति अति संवेदनशील है तथा उनके हर दुखदर्द में खड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बाढ़ प्रभावितों को हर सम्भव मदद मुहैया कराने के निर्देश जनप्र्रतिनिधियों व जिला प्रशासन को दिए गए हैं, जिसके क्रम में बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों को जिला प्रशासन के सहयोग से लगातार सभी आवश्यक चीजें उपलब्ध कराने के साथ ही राहत व बचाव कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने वहां पर उपस्थित अधिकरियों को निर्देश दिए कि बाढ़ राहत कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही न होने पावे तथा बाढ़ प्रभावितों को राशन के साथ दवाओं की उपलब्धता के उपलब्धता के साथ ही मवेशियों के लिए चारे आदि का भी प्रबन्ध आवश्यकतानुसार होता रहे।
एसडीएम तरबगंज द्वारा बताया गया कि शुक्रवार को राशन किट वितरण कार्यक्रम में 336 बाढ़ प्रभावितों को राशन किट प्रदान की गई है। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित गांवों में मेडिकल टीम द्वारा काडन्टर लगाकर लोगों को आवश्यक दवाइयां दी जा रही हैं। पशुओं के लिए भूसे का भी वितरण कराया जा रहा है। इस दौरान एसडीएम तरबगंज राजेश कुमार, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, तहसीलदार तरबगंज नरसिंह नरायन वर्मा, नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र कुमार, राजस्व निरीक्षक विवेेक सिंह सहित बाढ़ खण्ड, स्वास्थ्य विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
श्याम बाबू कमल