मंगलवार को डीएम मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की दूसरी बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने फसल अवशेष प्रबंधन के अंतर्गत चारा ब्लॉक बनाने, जैव ऊर्जा बोर्ड के साथ समन्वय कर हरी खाद बनाने, अमरूद में कनोपी प्रबंधन,कृषि मशीनीकरण के अंतर्गत हैरो पावर, टिलर, लेजर लैंड लेवलर के प्रयोग को बढ़ावा देने, गन्ने के साथ सह फसली खेती, सहजन के मूल्य वर्धित उत्पाद बनाने, खाद्यान्न फसलों के बीज उत्पादन, पपीता की खेती पर प्रदर्शन करवाने आलू में कुफरी चिप्सोना की खेती को बढ़ावा देने, मधुमक्खी पालन मशरूम उत्पादन के प्रशिक्षण आदि महत्वपूर्ण सुझाव दिए । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश ने कृषि विज्ञान केंद्र के उद्देश्यों की जानकारी दी । केंद्र के अध्यक्ष ने प्रगति प्रतिवेदन वर्ष 2020 एवं कार्य योजना वर्ष 2021 को सारांश में प्रस्तुत किया । डॉ मिथिलेश कुमार पांडे वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष ने कृषि वानिकी, डॉ केके मौर्य ने कृषि अभियंत्रण, डॉ राम लखन सिंह सस्य वैज्ञानिक ने सस्य अनुभाग,
डॉ मनोज कुमार सिंह ने उद्यान विज्ञान विषय की प्रगति प्रतिवेदन वर्ष 2020 एवं कार्य योजना वर्ष 2021 प्रस्तुत की । डॉ अर्चना सिंह ने गृह विज्ञान अनुभाग की प्रगति प्रतिवेदन वर्ष 2020 एवं वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2021 प्रस्तुत की । इस अवसर पर डॉ मुकुल तिवारी उप कृषि निदेशक ने फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर कृषकों को जागरूक करने व धान प्रजाति सीओ 51 के प्रदर्शन करवाने, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र दीनदयाल शोध संस्थान गोपाल ग्राम उपेन्द्र नाथ सिंह ने गन्ना के साथ सह फसली खेती को बढ़ावा देने, जन शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष ने आवारा जानवरों से फसल सुरक्षा, अतुल कुमार सिंह प्रगतिशील कृषक ने जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने की सलाह तथा उन्नत कृषि तकनीक से आच्छादित प्रक्षेत्रों पर कृषकों का भ्रमण करवाने की सलाह दी । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मनकापुर हीरालाल ने कृषकों की आय दुगनी करने व असफल बायो इनरजी कृषक उत्पादक संगठन के अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने संगठन की गतिविधियां बढ़ाने के लिए सहयोग की अपील की । इस अवसर पर राजेश कुमार वर्मा आदि प्रगतिशील कृषकों ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर केंद्र के लेखाकार एवं अधीक्षक केंद्र भूषण से उत्कर्ष विजय सिंह रोहित कुमार ऋषि अंतिम वर्ष के स्नातक छात्र रावे के छात्रों आयुष सोनी अवधेश यादव आदर्श तिवारी आदि ने प्रतिभाग किया तथा आवश्यक सुझाव दिए ।
वैज्ञानिक सलाहकार समिति की इस बैठक में ऑनलाइन मुख्य विकास अधिकारी गोंडा शशांक त्रिपाठी, निदेशक अटारी अतर सिंह, निदेशक प्रसार डॉक्टर एपी राव, प्राध्यापक मृदा विज्ञान आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय डॉक्टर आरआर सिंह, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अटारी कानपुर से प्रधान वैज्ञानिक शांतनु दुबे, डॉ राघवेंद्र सिंह एवं साधना पांडे द्वारा प्रगति प्रतिवेदन एवं वार्षिक कार्य योजना के प्रस्तुतीकरण पर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सुझाव दिए गए ।
-श्याम बाबू कमल गोंडा