मोदीनगर :निवाड़ी रोड पर जगतपुरी कालोनी में घर के बाहर से बकरा चोरी हो गया। आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। जगतपुरी कालोनी के छोटू नगरपालिका में सफाईकर्मी हैं। उनके मुताबिक, घर के बाहर बकरा बांध रखा था। जिसे किसी आरोपित ने चोरी कर लिया। आरोपित बकरे को लेकर निवाड़ी रोड पर पहुंचा, फिर ई-रिक्शा से राजचौपले के बाद हापुड़ रोड की तरफ जाता दिखा। सीसीटीवी फुटेज में वह कैद हो गया। पुलिस तलाश में जुटी है।