मोदीनगर निवाड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर रेगुलेटर के निकट गंगनहर में मिले युवती के शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का हुलिया आसपास के थानों में भेजा है। डीसीआरबी में भी रिपोर्ट भेजी गई है। आज शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी। जिससे मौत का सही कारण पता चलेगा। फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं है कि घटना आत्महत्या है हत्या। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व शिनाख्त के बाद ही पूरे घटनाक्रम से पर्दा हट सकेगा। बुधवार दोपहर कुछ लोग गंगनहर के पास से गुजर रहे थे। इस बीच जब वे रेगुलेटर के निकट पहुंचे तो गंगनहर में शव पड़ा देखा। डायल 112 की सूचना पर निवाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला। शव बुर्के से लिपटा था। मृतका की उम्र करीब 25 वर्ष थी। शव पर कोई चोट का भी निशान नहीं था। पुलिस आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर निरीक्षण किया। फारेंसिक टीम को भी बुलाया गया। जिसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा गया। पुलिस तभी से शव की शिनाख्त में जुटी है। टीमें मेरठ, हापुड़, बागपत, मुजफ्फरनगर समेत आसपास के अन्य जिलों में भेजी गई। वहां के थानों में दर्ज गुमशुदगी से हुलिये का मिलान कर शव की शिनाख्त करने की कोशिश की गई। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि शिनाख्त की कोशिशे जारी हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसी के आधार पर ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित हो सकेगी।