मोदीनगर
ड्यूटी के लिए निवाड़ी रोड से बसस्टैंड के लिए निकली विवाहिता शनिवार को लापता हो गई। उसका मोबाइल भी तभी से बंद है। स्वजन रिश्तेदारी में पता कर चुके हैं। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा है। स्वजन को अपहरण या अनहोनी का डर सता रहा है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है। निवाड़ी रोड स्थित एक कालोनी की महिला गृहिणी हैं। उनकी दो बेटी हैं। बड़ी बेटी की गाजियाबाद में शादी की थी। लेकिन अनबन के चलते अब तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। काफी समय से विवाहिता मायके ही रह रही है। केस के चलते वह पिछले कई दिन से तनाव में थी। शनिवार को विवाहिता ड्यूटी पर जाने की बात कहकर घर से निकली थी। घर बताया था कि मोदीनगर में बसस्टैंड पर ही किसी प्रतिष्ठान में उनकी नौकरी लग गई है। लेकिन जब से अब तक वह घर नहीं पहुंची। उनका मोबाइल भी बंद है। स्वजन तभी से परेशान हैं। काफी तलाशने के बाद भी जब उसका सुराग नहीं लगा तो सोमवार को विवाहिता की बहन व मां थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी बात बताई। शिकायत देकर विवाहिता को तलाशने की गुहार लगाई। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि विवाहिता की तलाश में पुलिस जुटी है। जल्द उसकी सकुशल बरामदगी होगी।