मोदीनगर। एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने पड़ोसी युवक पर अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।
थानान्तर्गत कॉलोनीवासी एक व्यक्ति परिवार सहित रहता है। उनकी पुत्री करीब दो दिन पहले दोपहर को सहेली के पास जाने की बात कहकर घर से निकली थी। जब वह देर शाम तक घर वापस नहीं आई तो परिजनों ने सहेली के पास फोन करके जानकारी ली। सहेली ने बताया कि वह मेरे पास नहीं आई थी। काफी तलाश करने के बाद भी जब युवती नहीं मिली तो परिजनों ने पड़ोसी युवक पर अपहरण का शक जाहिर करते हुए थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी मुनेन्द्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है।