मोदीनगर। रविवार की सांय एक युवति संदिग्ध परिस्थतियों में लापता हो गई। परिजनों ने अपहरण की आंशका जाहिर करते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस युवति की तलाश कर रही है।
भोजपुर थानान्तर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति महेनत कर अपने परिवार की गुजर बसर करता है। रविवार की सांय उसकी बड़ी पुत्री डेयरी से दूध लेने की बात कहकर घर से बाजार गई थी, देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिली तो परिजनों ने एक युवक पर अपहरण का शक जाहिर करते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।