मोदीनगर। निवाड़ी क्षेत्र स्थित एक गांव से युवती संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई। परिजनों ने एक युवक पर अगवा करने का आरोप लगाते हुए घटना की तहरीर दी। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है। एक गांव के व्यक्ति कामगार हैं। उनके मुताबिक, उनकी बेटी एक स्कूल की छात्रा है। वह शनिवार शाम को बाजार से सामान खरीदने गई थी। लेकिन काफी देर तक नहीं लौटी। रात तक भी जब वह नहीं लौटी तो स्वजन ने खोजबीन शुरू की। इस बीच उन्हें पता चला कि उसे एक युवक के साथ देखा गया है। स्वजन ने उस युवक के घर संपर्क किया तो वह भी घर से गायब मिला। परेशान आकर स्वजन ने युवक पर ही बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि मेरठ के सरधना के शिवा पर केस दर्ज किया गया है। जल्द युवती की बरामदगी होगी।