मोदीनगर थाना क्षेत्र की गोविंदपुरी में मुकदमा वापस नहीं लेने पर युवती व उनके चाचा को हत्या की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना के बाद से दोनों दहशत में हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़िता गोविंदपुरी की छवि के मुताबिक,आरोपी सारा गांव के अमित शर्मा के खिलाफ उनकी तरफ से कुछ महीने पहले केस दर्ज कराया गया था। आरोप है कि अब आरोपी उनपर मुकदमे में फैसले का दबाव बना रहा है। कुछ दिन पहले उसने उन्हें इंटरनेट काल की। जिसपर केस वापस लेने का दबाव बनाया। मना करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने उनके चाचा को भी काल की। उनपर भी मुकदमे में फैसला करने का दबाव बनाया। धमकी के बाद से ही परिवार परेशान है। उन्होंने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। एसीपी ने बताया कि अमित के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।