मोदीनगर

रामकुमार जाटव हत्याकांड में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों और अनुसूचित समाज के लोगों ने थाने पर प्रदर्शन कर घेराव किया।
गांव कलछीना निवासी रामकुमार मोदीनगर के कृष्णानगर में डेयरी करते थे। बीती 25 जुलाई की शाम रामकुमार अपने पुत्र सौरभ के साथ बाइक द्वारा डेयरी से अपने गांव कलछीना जा रहे थे। इसी बीच सीकरी खुर्द रेलवे क्रासिंग के समीप रंजिश में हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर रामकुमार की हत्या कर दी थी। गोली लगने से पुत्र सौरभ घायल हो गया था। सौरभ ने सीकरी खुर्द निवासी वीरसिंह गुर्जर ,राजेन्द्र ,राहुल ,अमित ,अंकित और आशु के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमले व एससी-एसटी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने राहुल, अमित और आशू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जांच में रेकी करने वाले आकाश उर्फ महादेव का नाम भी सामने आया था। घटना के बाद वीरसिंह,राजेन्द्र,अंकित और रेकी करने वाला आकाश उर्फ महादेव फरार चल रहे है। फरार आरोपियों से रामकुमार जाटव के परिजनों और अनुसूचित समाज में आक्रोश है।

रामकुमार जाटव के परिजनों के साथ जिला पंचायत सदस्यो ने एसएचओ का किया घेराव।

रामकुमार जाटव के परिजनों के साथ जिला पंचायत सदस्य अनिल गौतम और भीम आर्मी के नेता संजय जाटव बड़ी संख्या में अनुसूचित समाज के लोगों के साथ रविवार दोपहर मोदीनगर थाने पहुंचे और गेट पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने एसएचओ का घेराव कर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस साठगांठ के कारण रामकुमार जाटव के फरार हत्याआरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। उन्होने हत्यारोपियों के एनकांउटर और उनके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की। काफी देर तक हंगामा प्रदर्शन चलता रहा। एसएचओ सुभाष चंद पांडेय ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया। प्रदर्शनकारियों ने चेताया कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे।

फरार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घो​षित

एसीपी मसूरी ने बताया कि फरार हत्यारोपी वीरसिंह गुर्जर,राजेन्द्र,अंकित और आकाश उर्फ महादेव पर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस की कई टीमें फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *