गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन कॉलोनी में रहने वाले कुणाल चौधरी ने NDA में सिलेक्शन लेकर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया दरअसल कुणाल चौधरी फाइटर पायलट चुने गए हैं। जैसे ही इसकी जानकारी कुणाल चौधरी के परिवार वालों और रिश्तेदारों को मिली तो उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। एनडीए के पास आउट कुणाल चौधरी ने हैदराबाद में फाइटर फ्लाइट पायलट की ट्रेनिंग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज कुमार सिंह 2015 में एयरफोर्स से रिटायर हुए और अपनी पत्नी और इकलौते बेटे कुणाल चौधरी के साथ गाजियाबाद की राजनगर एक्सटेंशन में रहते हैं। फिलहाल वह यूनाइटेड इंश्योरेंस के साथ कार्यरत हैं। मनोज कुमार सिंह के करीब 22 वर्षीय पुत्र कुणाल चौधरी का 2017 में 12वीं कक्षा पास करने के बाद एनडीए में सिलेक्शन हो गया और वह हैदराबाद ट्रेनिंग पर चले गए।
कुणाल चौधरी के पिता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उनके बेटे को बचपन से ही देश सेवा का जज्बा उनके अंदर भरा हुआ था। उन्होंने बताया कि कुणाल ने के वी कमला नेहरू नगर स्कूल से 12वीं पास की। कुणाल बचपन से ही पढ़ाई में बेहद होशियार थे। 2017 में कुणाल का चयन एनडीए में हो गया और उन्हें एनडीए पास आउट होने के बाद हैदराबाद फ्लाइंग ऑफिसर ट्रेनिंग पर भेजा गया।
कुणाल ने 18 दिसंबर को फाइटर फ्लाइट पायलट की ट्रेनिंग पूरी कर ली है और अब कुणाल चौधरी फाइटर फ्लाइट के पायलट बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि कुणाल का बचपन से ही यही सपना था वह साकार हो गया है। इसलिए कुणाल के साथ-साथ पूरे परिवार को भी इसकी बेहद खुशी है और वह अपने आपको गौरवान्वित समझ रहे हैं