लोनी। महज दो हजार रुपये के लिए दोस्त ने ही लोनी निवासी आदिल की हत्या चाकू से गोदकर की थी। रविवार फ्रेंडशिप डे के दिन पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज से पहचानकर आरोपी मोईन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चाकू और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं। परिजनों ने मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। फुटेज में आदिल का दोस्त मोइन निवासी प्रेमनगर कॉलोनी वारदात को अंजाम देते हुए दिखा। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी को रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चाकू और कपड़े बरामद हुए हैं। कहा कि मैं उसे नहीं मारता, तो वह मुझे मार देता। हत्या से पहले मोईन ने शुक्रवार रात आदिल को फोन कर मिलने के लिए बुलाया था। यहां दोनों के बीच पहले झगड़ा हुआ फिर आरोपी ने चाकू से हमला कर आदिल की हत्या कर दी।
आरोपी ने रास्ते में अपने कपड़े उतार दिए और मौके से फरार हो गया। सीओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज आने के बाद पुलिस ने मोइन के घर दबिश दी थी। रविवार सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मोईन द्वारा हत्या करने की बात बताई। वीडियो में पहले दोनों दोस्तों में झगड़ा हुआ। फिर मोईन ने एक के बाद एक आदिल पर करीब 13 से 14 बार चाकू से वार किया। परिजनों ने आशंका जताई है कि हत्या में और लोग भी शामिल हो सकते हैं। चंद दिनों पहले हुई थी दोस्ती आदिल के परिजनों ने बताया कि आदिल घर में ही कढ़ाई का काम करता था। घर से कुछ ही समय के लिए निकलता था। लेकिन कभी मोईन घर पर नहीं आया। परिजनों ने मोईन को पहली बार लोनी थाने में आकर देखा था। परिजनों का कहना है कि आदिल और मोईन की चंद दिनों पहले ही दोस्ती हुई थी। 2 हजार रुपये का विवाद आया सामने पूछताछ में मोईन ने बताया कि आदिल ने उसे 2 हजार रुपये दे रखे थे। आदिल अपने पैसे मांगता था। पैसों को लेकर पहले भी झगड़ा हुआ था। मोईन ने बताया कि झगड़े के चलते आदिल रंजिश रखता था। अगर मैं उसे नहीं मारता, तो वह मुझे मार देता। शुक्रवार को जब दोनों साथ थे, तब पैसों को लेकर फिर से झगड़ा हुआ था। करीब एक मिनट तक दोनों में झगड़ा हुआ।