Ghaziabad । सिद्धार्थ विहार के गंगा-यमुना हिंडन अपार्टमेंट के साढ़े तीन हजार लोग पिछले दो दिनों से बिजली संकट से जूझ रहे हैं। शनिवार दोपहर बारह बजे अपार्टमेंट के सामने एक निजी टेलीकॉम कंपनी द्वारा फाइबर केबल डालने के लिए खोदाई के दौरान अंडर ग्राउंड बिजली की केबल कट गई। आवंटियों ने रात जागकर बिताई। सुबह वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर गौर सिद्धार्थम से बिजली जोड़ी गई लेकिन लगातार बोल्टेज के उतार चढ़ाव से कई लिफ्टें बंद हो गईं। इसी दौरान लिफ्ट से उतर रहीं सुमन मिश्रा करीब 45 मिनट तक अंदर फंसी रहीं। किसी तरह उन्हें लोगों ने बाहर निकाला।
रेजिडेंट यतेंद्र नागर ने बताया कि अपार्टमेंट के पास एक निजी टेलीकॉम कंपनी के ठेकेदार व कर्मी फाइबर लाइन डालने का काम करा रही थी। इस दौरान अपार्टमेंट को जाने वाली केबल कट गई। शाम तक फाल्ट ठीक नहीं हुआ तो बिजली विभाग को फोन किया गया। लेकिन कोई हल नहीं निकला। जुगाड़ कर जोड़ी गई लाइन से दिक्कत हो रही है। वोल्टेज में उतार चढ़ाव से पानी ऊपर की मंजिल पर नहीं चढ़ रहा है।