लोनी। बेहटा हाजीपुर कॉलोनी में बुधवार को रोड़ी-डस्ट कारोबारी के गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया। दोनों बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इसी दौरान धर्मेद्र की दुकान पर मुनीम का काम करने वाले प्रमोद उर्फ मोदी का बेटा छोटू और उसका साथी आकाश बाइक से पहुंचे। वहीं आकाश धर्मेद्र के पास पहुंचा। धर्मेद्र ने आकाश से पूछा कि नई बाइक कब ली। इस पर आकाश ने जवाब नहीं दिया। धर्मेंद्र ने दोबारा पूछा तो आकाश ने अपने हथियार से धर्मेंद्र की गर्दन पर गोली मार दी। गोली लगने के बाद वह छोटू की बाइक पर बैठकर भागने लगा। धर्मेंद्र की दुकान पर काम करने वाले उसके भतीजे भानू प्रताप सिंह ने अपने चाचा को खून से लथपथ देखा तो उसने आरोपी आकाश को पकड़ने का प्रयास किया। इस पर आकाश ने भानू प्रताप पर फायरिंग कर दी। धर्मेंद्र को आसपास काम करने वाले अन्य दुकानदार अपनी कार से दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पाकर लोनी सीओ अतुल कुमार सोनकर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने दुकान पर काम करने वाले युवकों से बात की। सीओ ने बताया कि हत्या में छोटू और आकाश का नाम सामने आया है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों आरोपियों के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि छोटू और आकाश दोनों रोजोना धर्मेद्र की दुकान पर आकर साथ बैठते थे। आरोपियों और धमेंद्र में दोस्ती थी। दोनों आरोपी छोटू और आकाश पड़ोस की दुकान में काम करते थे। बार्डर थाना एसएचओ अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपियों की कॉल डिटेल और लोकेशन निकाली जा रही है। घटना को अंजाम क्यों दिया, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इसका पता चलेगा। चेकिंग के दौरान आई हत्या की सूचना बुधवार को लोनी में एसपी देहात डॉ. ईरज राजा चार थानों फोर्स के साथ खरखड़ी गांल, निठौरा, कासिम विहार समेत अन्य इलाकों में पैदल गश्त कर रहे थे। इसके बाद पुलिस टीम लोनी तिराहा पर पहुंची और चेकिंग अभियान चलाया तभी बेहटा हाजीपुर कॉलोनी में हत्या होने की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *