गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ रोड पर बेकाबू ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में बाइक पर लिफ्ट मांगने वाले युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक चालक का पैर कट गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दूसरे मामले में मसूरी स्थित वेव सिटी के सामने एंबुलेंस की टक्कर से कार सवार महिला की मौत हो गई।
मेरठ रोड पर मोरटा कट के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। ट्रक से कुचलने के कारण सुखपाल की मौके पर मौत हो गई, जबकि अनुज गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में अनुज का पैर काटना पड़ा। घटना के बाद लोगों ने ट्रक चालक की धुनाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरे मामले में इंदिरापुरम शक्ति खंड-2 निवासी उज्जवल स्वरूप श्रीवास्तव का कहना है कि 14 अगस्त की रात करीब साढ़े 10 बजे वह पत्नी रोशनी आनंद के साथ इंदिरापुरम लौट रहे थे। एनएच-9 पर वेव सिटी के सामने पहुंचने पर पीछे से तेज गति में आ रही एंबुलेंस ने उनकी कार में टक्कर मार दी। हादसे में उनकी पत्नी की मौत हो गई।
